ताजा खबरे

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

दैनिक सामना/शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर

धर्मेन्द्र चौधरी/खुनुवा सेक्टर/संवाददाता

बीते रात को बाणगंगा खुनुवा रोड पर स्थित डोहरिया चौराहे पर राम विलास चौधरी की किराने की दुकान है। बीती रात को वो शाम को रोज़ की तरह शटर बन्द करके घर गये। रात में चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए शटर को तोड़ कर दुकान में रखे महंगे सामान काजू ,बादाम के पैकेट ,लौंग इलायची आदि ,36000 रुपये नक़द कुल लगभग 1 लाख की चपत लगा गये। समाचार लिखे जाने तक शोहरतगढ़ थाने में FIR दर्ज हो चुकी है।मौके पर शोहरतगढ़ थाना के पुलिस ने मुवायना किया मौके पर सब इंसपेक्टर हरिओम कुशवाहा सब इंसपेक्टर महेंद्र चौहान का० अदित्य कुमार यादव व डायल 112 आदि मौजूद रही

 

फाइल फोटो- धर्मेन्द्र कुमार चौधरी

Related posts

समाजवादी छात्र सभा के विरोध को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद व विष्णु उमर को पुलिस ने उठाया

Web1Tech

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सिद्धार्थनगर आएंगे 23 को ,

Web1Tech

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आदर्श गौशाला का निरीक्षण

Web1Tech