ताजा खबरे

प्रधानों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन,6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की

प्रधानों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
फजले रसूल  शोहरतगढ़(दैनिक सामना )

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा के नेतृत्व मे प्रधानों ने सांसद जग्दम्बिका पाल को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
डॉ पवन मिश्रा ने बताया कि सांसद जग्दम्बिका पाल को दिए गए ज्ञापन में शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में प्रधानों के बैठने की उचित व्यवस्था कराए जाने,मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों के लम्बित भुगतान तत्काल कराये जाने,ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि किये जाने,
शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर का सुंदरीकरण कराए जाने,विकास खंड में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराए जाने सहित 6 सुत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा कराए जाने की माँग की गई है।इस दौरान ब्लाक सचिव पवन कुमार,सुनील यादव,अब्दुल्लाह आदि प्रधान मौजूद रहे।

फोटो – शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में सांसद को ज्ञापन देते प्रधान

Related posts

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

Web1Tech

गगनभेदी जयकारों व जयघोष के साथ विसर्जित हुईं मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

Web1Tech

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आदर्श गौशाला का निरीक्षण

Web1Tech