ताजा खबरे

जन जन के लिए संघर्ष,कांग्रेस की सरकार में होगा गरीबों , किसानों नौजवानों का उत्थान – प्रियंका गांधी

जन जन के लिए संघर्ष,कांग्रेस की सरकार में होगा गरीबों , किसानों नौजवानों का उत्थान – प्रियंका गांधी

फजले रसूल/दैनिक सामना

गोरखपुर में व्यापक रैली में प्रियंका गांधी ने 12 बजे के आस पास मंच साझा किया माइक संभालते ही गगन भेदी नारों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्तमना बी जे पी सरकार की नाकामियों और तानाशाह पूर्ण कार्यों को लेकर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि आज योगी जी के मुख्यमंत्री काल में चारों तरफ अराजकता का माहौल है हत्या बलात्कार की घटना आम हो गई है । गरीब न्याय को तरस रहा है नौजवान के लिए काम नहीं किसान परेशान है , गरीब और गरीब अमीर और अमीर होता चला जा रहा है । यही लोग जब अपने हक़ की आवाज उठाते हैं तो पुलिस की लाठियों से पिटवाया जाता है पुलिस थानों में मार मार कर मौत की नींद सुला दिया जाता है बात पुलिस से नहीं बनती तो उनके नेता कार्यकर्ता खुद ही गाड़ी चलाकर दस बीस लोगों की जान ले लेते हैं । लोग कहते हैं कि कांग्रेस ने सत्तर सालों में क्या किया तो वो ये जान लें कि जो सत्तर सालों में किया गया वह 7 सालों में बी जे पी ने बेच दिया बर्बाद कर दिया इस देश को , आम आदमी की कमाई जस की तस है लेकिन मंहगाई आसमान छू रही है ।
कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली से लौटे संभावित विधायक प्रत्याशी डॉ मो सरफ़राज़ अंसारी खासा गद गद दिखे सरफ़राज़ ने दैनिक सामना संवाददाता को बताया कि गोरखपुर में आयोजित कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी को सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी इस जन सैलाब को देखते हुवे विपक्षी पार्टियां सोच में पड़ गयी हैं कांग्रेस कार्यकताओं का शानदार कारनामा अंजाम को पहुँचा इस रैली से उनलोगों के मुंह को तमाचा जरूर लगा है जो यह सोचते थे कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सो गई है लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने संघर्ष किया है वह जनता से छुपा नहीं है प्रियंका गांधी के संघर्षों की बदौलत आज कांग्रेस अपने यौवन काल में पहुँच चुकी है। कांग्रेस 2022 के चुनावों में जीत के लिए तैयार है

Related posts

किसानो पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और खाद की आपूर्ति ना होने की वजह से किसानो की परेशानी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन

Web1Tech

समाजवादी छात्र सभा के विरोध को रोकने के लिए गोपाल प्रसाद व विष्णु उमर को पुलिस ने उठाया

Web1Tech

चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने की जनता से अपील, 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा रैली में पहुंचे

Web1Tech