ताजा खबरे

गौस पाक का मर्तबा बुलंद है- पीर सैय्यद शमीम भैया

गौस पाक का मर्तबा बुलंद है- पीर सैय्यद शमीम भैया

फजले रसूल /दैनिक सामना /सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसील में स्थित ग्राम सभा बगुलह्वा में खानकाहे उस्मानिया में गौस पाक (ग्यारहवीं शरीफ)की याद में प्रोग्राम का एह्तेमाम किया गया

प्रोग्राम में खानकाहे उस्मानिया बगुलह्वा के सज्जादा नशीन व आल इंडिया सुन्नी ओलेमा बोर्ड के सदर मौलाना अलहाज पीर सैयद शमीम अंजुम भैय्या ने दैनिक सामना संवाददाता से बात चीत में कहा की आज इस बात की सख्त जरूरत है कि हर इंसान को झूठ और फरेब से बचना चाहिए उन्होंने कहा अब्दुल कादिर जिलानी( बड़े पीर साहब)ने अपनी हयाते जिंदगी में

ऐसी मिसाल पेश की है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। यदि हम सब उनके बताए रास्ते पर सच्चे दिल से अमल करे तो झूट एवं बुराइयों से बचा जा सकता है।इस मौके पर मौलाना जाकिर हुसैन चौधरी,हाजी चाँद मोहम्मद ,मारूफ चौधरी,सज्जाद अहमद ,अमजद अली,सबूर अली शैख़ सहित भारी संख्या में अकीदतमन्द मौजूद रहे

 

Related posts

सामाजवादी छात्र सभा की हुई बैठक, आमिर खान को चुना गया शोहरतगढ़ का ब्लॉक उपाध्यक्ष

Web1Tech

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव सिद्धार्थनगर आएंगे 23 को ,

Web1Tech

गगनभेदी जयकारों व जयघोष के साथ विसर्जित हुईं मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

Web1Tech