ताजा खबरे

कांग्रेस पार्टी ही गरीबों और किसानों का करेगी कल्याण- दीपक यदुवंशी

कांग्रेस पार्टी ही गरीबों और किसानों का करेगी कल्याण- दीपक यदुवंशी

कुबेर यादव/दैनिक सामना/खुनुवा

विधान सभा 302 शोहरतगढ़ में आज पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ व जिला महा सचिव दीपक यदुवंशी की अगुवाई में महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाला गया

जिला महासचिव दीपक यदुवंशी ने राज्य में बढ़ती मंहगाई के लिए प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि उपचुनावों में आम जनता ने भाजपा को मत न देकर कांग्रेस पार्टी में आस्था दिखाई है। प्रदेश सरकार को पैट्रोल डीजल व घरेलू गैस की कीमतों पर से वैट कर घटाकर राहत देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश के लाखों बेरोजगार सरकारी नौकरी की आस में परेशान हैं।

 

Related posts

चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने की जनता से अपील, 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा रैली में पहुंचे

Web1Tech

चावल की तस्करी करते चार गिरफ्तार , नेपाल चावल की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।

Web1Tech

शटर का ताला तोड़, लगभग 1 लाख का सामान ले उड़े चोर

Web1Tech