अन्य राजनीति

दरभंगा – कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बाधित

कल दिनांक 05.12.2020 शनिवार को सुबह 10:00 बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक एरिया बोर्ड शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 केवी इंमरजेसी फिडर मे मिर्जापुर चौक से टेस्टी स्वीट तक ए बी केवल लगाया। जिस कारण इमरजेंसी फिडर का HT जम्फर मिर्जापुर से जम्फर खुलेगा। मिर्जापुर चौक और भारती गैरेज EXT DTR की एल टी और एच टी लाइन बाधित रहेगी।

सुबह 10 बजे पूर्वाह्न से शाम 4:30 बजे अपराह्न तक पशुपालन शक्ति उप केंद्र से निकलने वाली 11 KV सदर फिडर में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के पास एल टी केवल और बांक्स लगाने का कार्य होगा जिस कारण Ext DTR की एच टी लाइन (जम्फर खुलेगा) और एल टी लाइन बाधित रहेगी।

DMCH सुपर स्पशियलिटी हॉस्पिटल के कार्य हेतु फीडर नंबर -1,2,3,6 दिन के 11बजे से शाम 3बजे तक बंद रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र:-
इस्माईल गंज , बाकर गंज,महराज गंज ,dumduma,गायत्री मंदिर,कर्मचारी ऑफिस,इंपोरियम,karam गंज,अब्दुल्ला गंज,चक जोहरा, डी एम सी एच हॉस्पिटल एवम कॉलेज,रहमगंज, बैंकर्स कॉलोनी, मिल्लत कॉलेज, रहामखना, फजीलत कॉलोनी, फकीरा खां, करमगंज, मनहर रोड, नका 6, के. स. कॉलेज, मौलागंज।

Related posts

दरभंगा – राजस्व विभाग – दाखिल खारिज को लेकर की गई समीक्षा बैठक

Web1Tech

Lower Mortgage Rates Push More Borrowers To Refinance

Web1Tech

We Will See A Lot of Movement in Florida Real Estate Market

Web1Tech